जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की रक्षिता ने पिरुल पत्ती प्रोजेक्ट के साथ राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन में प्रतिभाग किया
रानीखेत:जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की छात्रा रक्षिता सती द्वारा तैयार प्रोजेक्ट ‘फारेस्ट पावर इन हिल एरिया’ को 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन साइंस सिटी हैदराबाद में प्रतिभाग करने का अवसर मिला।
रक्षिता ने क्लस्टर लेवल चम्पावत तदुपरांत रीजनल लेवल में प्रतिभाग करने के बाद 27से 31जनवरी तक राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन साइंस सिटी हैदराबाद में प्रतिभाग किया। इसमें अपने देश और 6 मित्र देशों से 850बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
रक्षिता द्वारा उत्तराखंड में बहुतायत में पाए जाने वाले चीड़ वृक्षों की पिरूल पत्तियों (pine needles) के लाभदायक उत्पाद जैसे जैविक ईंधन, ईंट वह सजावटी वस्तुएं बनाने से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार किया गया। रक्षिता के प्रोजेक्ट को बेहद सराहा गया। उसकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य, अध्यापकों, अभिभावकों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।