बेरोजगारों के लिए काम की खबर: आईटीबीपी कैम्प कोसी में एक माह के टेक्निकल कोर्स में ले सकते हैं हिस्सा, पंजीयन के लिए लिंक यहां है

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा– क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय सेनानी माउण्टेन ड्राईविंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल बिमोला कैम्प कोसी द्वारा स्थानीय युवाओं हेतु स्किल डवलेपमेंट यथा वाहन रिपेयर वर्कशाप, डेटिंग एण्ड पेंटिग कोर्स, बेसिक ड्राईविंग कोर्स, वैल्डिंग एण्ड आटो इलैक्ट्रीशियन कोर्स एवं अन्य कोर्स 01 माह की प्रशिक्षण अवधि व 18 से 42 आयुवर्ग के स्थानीय युवाओं के लिए चलाये जाने प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के इच्छुक हवालबाग ब्लॉक के समस्त स्थानीय अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु लिंक https://forms.gle/Aa3yXYCwK9GeKyNw7 के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है।