संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का औचक निरीक्षण, स्वच्छता और जंगली जानवरों की समस्या पर ली जानकारी

रानीखेत -सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार रानीखेत ने जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता एवं जंगली जानवरों की समस्या पर विद्यालय प्रशासन से जानकारी ली।
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद एवं तहसीलदार रानीखेत मय टीम के साथ सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत पहुंचे। उन्होंने विद्यालय प्रशासन के साथ वार्ता कर विद्यालय के आसपास स्वच्छता के मुद्दे और विद्यालय में जंगली जानवरों के प्रवेश पर विस्तृत जानकारी एकत्र की और अधिकारियों को इसके समाधान के लिए निर्देशित किया जिससे विद्यालय के आसपास के क्षेत्र व परिसर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सके। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट का निरीक्षण विद्यालय के विकास और छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण रहा।

