संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने ग्रामीणों की शिकायत पर क्षतिग्रस्त रानीखेत -पंतकोटुली मोटर मार्ग का किया निरीक्षण

रानीखेत -ऐरोली -किलकोट के ग्रामवासियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर रानीखेत -पंतकोटुली मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने और इसपर ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत की ,जिसपर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का मौके पर निरीक्षण किया।
ऐरोली – किलकोट ग्रामसभा के ग्रामवासियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा कि रानीखेत पंतकोटुली मोटर मार्ग विगत कुछ समय से अत्यधिक क्षति-ग्रस्त हो चुका है। लगातार वर्षा एवं भूस्खलन के कारण मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। आसपास के घरों में पानी भर रहा है तथा मार्ग के किनारे खड़े वाहनों पर बड़े-बड़े पेड़ गिरने का भी गंभीर खतरा बना हुआ है।
कहा कि उक्त मार्ग के लिए टेंडर पारित हो चुका है, परंतु संबंधित ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। कार्य प्रारंभ तो किया गया, किंतु उसे अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे मार्ग की स्थिति और अधिक खतरनाक हो गई है। ठेकेदार की इस उदासीनता से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा जन-धन की हानि का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्रामवासियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से निवेदन किया कि संबंधित ठेकेदार को तत्काल कार्य पूर्ण करने हेतु बाध्य किया जाए तथा उसकी लापरवाही पर आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाए, ताकि आम जनता को शीघ्र राहत मिल सके। ऐसा न होने पर समस्त ग्रामवासी उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस पर नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य ऐरोड़ हिमांशु कुमार और संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने मोटर मार्ग का मौके पर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही।इस दौरान ग्राम प्रधान राजेन्द्र चंद्र, सौरभ बिष्ट, जीतन जयाल, अजय चौहान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।




