गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में अव्यवस्थाओं की शिकायतों को देखते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने किया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
                रानीखेत: गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में अव्यवस्थाओं की मिल रही शिकायतों को देखते हुए आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन ने चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की सख्त हिदायत दी।
बता दें कि गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था में खामियों के अलावा कतिपय चिकित्सा कर्मचारियों और चिकित्सकों के ड्यूटी पर ससमय उपस्थिति न होने की शिकायतें कुछ दिन पूर्व मीडिया में तैर रही थीं।इसी क्रम में आज संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने चिकित्सालय के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अल्ट्रासाउंड, दवा वितरण, आपातकालीन चिकित्सा सहित अनुभागों का निरीक्षण करते व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दी ताकि आम मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों को ड्यूटी समय मरीजों की सेवा में उपस्थित रहने को कहा।






                                        
                                        
                                        
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित