कुनील गधेरे पर ट्यूबवेल का संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल ने किया निरीक्षण, ग्रामीण कर रहे हैं ट्यूबवेल लगाने का विरोध
रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत तल्ला विशुवा के कुनील गधेरे पर उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा बनाए जा रहे ट्यूबवेल का ग्रामीणों ने विरोध किया है।आज संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने ट्यूबवेल स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने उनसे ट्यूबवेल को निरस्त करने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान और जल जीवन मिशन द्वारा जिस कुनील गधेरे पर ट्यूबवेल बनाया जा रहा है वहां से पहले ही दो योजनाएं बनी हुई है जिससे अम्याडी़,गवड़ा, बग्वाली,छाना, तड़ी ज्यूली को पेयजलापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट से ट्यूबवेल योजना निरस्त करने की मांग की जिसपर निरीक्षण उपरांत संयुक्त मजिस्ट्रेट से इस बात आश्वस्त किया है।
गौरतलब है कि इस ट्यूबवेल को लगाए जाने का तल्ला विशुवा,मल्ला विशुवा , सिंगोली, डोबा, बग्वाली, तड़ी ज्यूली,छाना के ग्रामीणों द्वारा पू्र्व से ही विरोध किया जाता रहा है।