तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया ज्योली कोट -कर्णप्रयाग नेशनल हाइवे,अब कल सुबह खुलने की उम्मीद

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: पहाडी़ से लगातार रह-रह कर गिर रहे मलबे के कारण ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राज मार्ग तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया है। हालांकि मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रह कर कार्य पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

बताया जा रहा है कि चट्टान से धीरे -धीरे मलबा अभी भी गिर रहा है।इस मार्ग पर तीन दिन से आवागमन बाधित है।यातायात को वाया भीमताल से संचालित किया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले भारी बारिश के चलते बीरभट्टी के पास भारी भूस्खलन हुआ था। मार्ग बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है,कल प्रातः तक राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने की उम्मीद जतायी जा रही है।