कालिका माता न्यावली वाली देवी की भव्य शोभायात्रा, पूर्व सीएम हरीश रावत करेंगे मूर्ति स्थापना
रानीखेत:कालिका माता न्यावली वाली देवी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम की शुरुआत आज यहां तहसील परिसरके निकट नरसिंह मैदान के पास से हुई जहां से माता की पालकी और कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकली। तय कार्यक्रम के अनुसार आज मूर्ति की स्थापना घिंघारीखाल स्थित माता के मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व विधायक करन माहरा द्वारा की जानी है।
कालिका माता न्यावली वाली देवी की मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा पालकी के साथ यहां तहसील परिसर निवासी सुनील कुमार “भगत जी” के निवास से शुरु हुई। जो मुख्य बाजार होते हुए विजय चौक पहुंची।भव्य यात्रा में महिलाएं पारम्परिक परिधान में कलश के साथ शामिल हुई।विजय चौक से सभी श्रद्धालु वाहनों द्वारा रेंजागंला मैदान के पास पहुंचे जहां से पुनः यात्रा पैदल घिंघारीखाल के लिए रवाना हुई जहां कालिका माता न्यावली वाली देवी मंदिर में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विशिष्ट अतिथि विधायक करन माहरा मूर्ति की स्थापना करेंगे।जबकि क्षेत्र प्रमुख हीरा रावत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।इस अवसर पर विशाल भंडारे और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है।समाचार लिखने तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का इंतजार किया जा रहा था।