कालू सय्यद बाबा का उर्स मुबारक पूरी रौनक पर, कव्वालियों ने समां बांधा, मेले में उमड़ रहे लोग,भारी खरीददारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः हजरत कमालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैेह उर्फ कालू सय्यद बाबा का 48 वां उर्स मुबारक की रौनक दूसरे भी बरकरार रही।सायंकाल आर्मी सप्लाई डिपो की ओर से चादरपोशी की गई। उर्स 28 मई तक आयोजित रहेगा 29 मई को कुल शरीफ (समापन)होगा।

यह भी पढ़ें 👉  आसमां से बरसी आफत: कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में जल-भराव से बाढ़ जैसी स्थिति, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ी बचाव कार्य में जुटी

आज सायंकाल बाबा की मजार पर आर्मी सप्लाई डिपो की ओर से चादरपोशी की गई ।चादर पोशी कार्यक्रम में ओ सी सप्लाई लेफ्टिनेंट कर्नल मेरा माथुर,टू वाई सी सप्लाई कैप्टन राकेश कुमार पांडेय शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है, मेले में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आमंत्रित कव्वाल पार्टियों द्वारा सायंकाल से देर रात तक कव्वालियों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का रानीखेत आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुरजोशी‌ से खैरमकदम,