के डी बेलवाल स्मृति अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल केंद्रीय विद्यालय ने जीत ट्राफी पर किया कब्जा
रानीखेत– यहां रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में आयोजित स्व के डी बेलवाल स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत ने आर्मी पब्लिक स्कूल को कड़े मुकाबले पराजित कर चल बैजयंती ट्राफी पर कब्ज़ा किया। वहीं स्व कमला बेलवाल स्मृति ऐपण प्रतियोगिता में बबीता कौटिल्य प्रथम, स्नेहा कुमारी द्वितीय और रंजना साह और खुशबू अधिकारी तृतीय स्थान पर रहे।स्व केडी बेलवाल स्मृति अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आज रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला जिसमें केंद्रीय विद्यालय ने आर्मी पब्लिक स्कूल को पराजित किया। उमावि चिलियानौला को अनुशासित टीम का पुरस्कार दिया गया।मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और ट्राफी प्रदान की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में और अधिक बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य में मैदानी क्षेत्र की प्रशिक्षित टीमों से उनका मुकाबला कराने का वे प्रयास करेंगे। इससे पूर्व प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर ब्रिगेडियर यादव का स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया।स्व केडी बेलवाल ट्रस्ट की ओर से कैलाश पांडे और जगदीश बेलवाल ने मुख्य अतिथि का आभार जताते कहा कि वे रानीखेत के संरक्षक के नाते नागरिकों के हितों और सुविधाओं का खयाल रखेंगे। उन्होंने विद्यालय परिवार और निर्णायकों का भी आभार जताया। पूर्व वॉलीबॉल खिलाडी़ विजय लाल साह , उमावि चिलियानौला प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह चिलवाल, रंगकर्मी वरिष्ठ पत्रकार विमल सती, हाकी संघ अध्यक्ष अगस्त लाल साह ,केवि प्रधानाचार्य राकेशधर दूबे, उमेश भट्ट ने उप विजेता टीम व निर्णायकों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल मनी ने किया।
अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निर्णायक मंडल डॉ.शिवराज मेहरा ,अजय चंद , मनमोहन देव, चंदन सिंह मेहरा, का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर छावनी परिषद सदस्य मोहन नेगी,अतुल अग्रवाल, मुकेश साह, अनिल वर्मा, सिटी मांटेसरी प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे, दीपक पंत,नंदकिशोर गर्ग, हिमांशु उपाध्याय, खजान जोशी, डॉ रजनी भट्ट, हेमंत अग्रवाल, संगीता वर्मा आदि मौजूद रहे।