नैनीताल जिले के च्यूनी गांव निवासी ललित मोहन ने आईपीएल के ड्रीम इलेवन में जीते दो करोड़ रूपए,परिवार में हर्ष का माहौल

ख़बर शेयर करें -

आईपीएल के सीजन में ड्रीम 11 (Dream11) में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के च्यूनी गांव के युवक ने दो करोड़ जीते है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। दरअसल भतरौजखान के पास च्यूनी (नैनीताल)निवासी ललित मोहन नैनवाल ने आईपीएल IPL (Dream11) में दिल्ली कैपिटल और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में परफेक्ट टीम बनाई, जिसके बाद वह दो करोड़ रुपए जीते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान : देहरादून छावनी ने दिखाया रास्ता

जीत के बाद ललित मोहन खुशी से उछल पड़े। पहली बार पहाड़ से किसी ने दो करोड़ की धनराशि जीती है। भतरौजखान के च्यूनी गांव निवासी ललित मोहन नैनवाल ने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान बनाया था और डेविड वार्नर को उप कप्तान बनाया था। बैंगलोर ने इस मैच में जीत दर्ज की थी, बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए और दिल्ली टीम 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना पाई।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर चिलियानौला -रानीखेत नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 82वें दिन जारी

ड्रीम 11 (Dream11) में लोग कई टीमें बना रहे है लेकिन किस्मत देखिये ललित मोहन नैनवाल ने सिर्फ एक टीम बनाई और दो करोड़ जीत गये। धनराशि जीतने के बाद 30 फीसदी टैक्स कटकर बाकि रूपये ललित मोहन के खाते में आयेंगे। ड्रीम 11 (Dream11) में जीतकर नैनीताल जिले के च्यूनी(भतरौजखान) निवासी ललित नैनवाल ने अपने गांव और उत्तराखंड का नाम आईपीएल ड्रीम 11 IPL (Dream11) में दर्ज करवाया है। ललित की इस जीत पर उनके घर में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *