‘देर आयद दुरुस्त आयद’ एनसीसी मैदान में लग रहे मेले का व्यापारी नेताओं ने किया विरोध, क्या दो माह बाद उर्स मेले का भी करेंगे….?

रानीखेत – एन.सी.सी. ग्राउण्ड में लगने जा रहे मेले को लेकर व्यापारियों की ओर से विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए हैं । व्यापारी नेताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर व्यापारिक नुकसान का हवाला देते हुए 20फरवरी से प्रस्तावित मेले पर रोक लगाने की मांग की है।
बता दें कि रानीखेत में पिछले साल सेना के मैदानों में भी लम्बे समय तक मेला बाजार लगाए गए थे,इतना ही वाहन रोड पर लगने वाले उर्स समारोह के मेले में भी दुकानें निरंतर बढ़ती रही है लेकिन आश्चर्य की बात ये कि व्यापारी नेताओं की ओर से तब विरोध नहीं जताया गया जबकि सप्ताह से लेकर पखवाड़े, महीने तक चलने वाले इन मेलों से स्थानीय छोटे व्यापारी आर्थिक नुकसान उठाते रहे हैं। लेकिन ‘देर आयद, दुरस्त आयद’ की तर्ज पर ही सही व्यापारी नेता एनसीसी मैदान मेले के विरोध में खुलकर आगे आए हैं।अब देखना यह होगा कि दो माह बाद लगने वाले उर्स मेला का भी व्यापारी नेता मुखर विरोध करेंगे? वह भी तब जब इस आयोजन की बैठक में व्यापारी नेता पहली पांत पर बैठे नजर आते हैं ।
बहरहाल , एनसीसी मैदान में प्रस्तावित मेले को रोकने की मांग पर आज निवर्तमान नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने आज संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि मौजूदा समय में नगर का व्यापार खस्ताहाल है ऐसे में समय-समय पर मेले लगाना यहां के व्यापारियों की आर्थिकी पर कुठाराघात है। संयुक्त मजिस्ट्रेट से मेला बंद कराने का निर्देश देने की मांग करते हुए कहा गया है कि ऐसा न होने पर व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे।ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, महासचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष भुवन पांडे शामिल रहे।

