स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हुआ राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन
रानीखेत – आज स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे, मुख्य अतिथि प्रो0 जया पांडे तथा विशिष्ट अतिथि सभासद, नगरपालिका चिलियानौला श्रीमती कमला बिष्ट तथा महाविद्यालय प्राध्यापक वर्ग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए युवा संसद नोडल अधिकारी डा0 बृजेश जोशी ने अपने वक्तव्य में बताया कि संसदीय प्रणाली शासन की वह प्रणाली है जिसमें कार्यपालिका अपनी लोकतांत्रिक वैधता, विधायिका अर्थात् संसद से प्राप्त करती है तथा विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है। संसदीय कार्यमंत्रालय लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने, अनुशासन और भिन्न विचारों के प्रति सहिष्णुता विकसित करने तथा छात्र समुदायी को संसद की प्रक्रियाओं और कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से युवा संसद प्रतियोगिताओ का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में महाविद्यालय ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को संसदीय प्रक्रिया, संचालन के मापदंड, राष्ट्र के पुनर्निर्माण के मुद्दों में संसद में आपसी सहमति बनाने वाद-विवाद-संवाद के द्वारा अपने विचारों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने के साथ संसद की गरिमा को बनाये रखने के लिए अनुकूल आचरण व व्यवहार करने के प्रति जानकारी प्राप्त होगी l इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि युवा संसद प्रतियोगिता की मेजबानी से यहां के युवाओं को संसदीय जीवन की मान्यताओं व परंपराओं को जानने का अवसर मिला है l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0 जया पांडे ने लक्ष्य निर्धारित कर अपनी लगन से गगन छूने का प्रयास कर देश की संसदीय परंपराओं की गरिमा व गौरव को स्थापित करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया l उन्होंने यह भी बताया कि हमारे देश के लोगों को वाद-विवाद और संवाद की परंपराएं एवं उन्हें सीखने की प्रवृति विरासत में मिली है l विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमला बिष्टने इस युवा संसद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि के प्रति कृतज्ञता अभिव्यक्त की l
लगभग डेढ़ घंटे तक युवा संसद प्रतियोगिता में स्पीकर आकांक्षा बोहरा के संचालन में व संसद के प्रधान सचिव व विपक्षी नेता के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने कई तीखे सवाल पूछ कर सत्ता पक्ष के पसीने छुड़ा दिए l इनका साथ युवा सांसद पारस खत्री, शालिनी बोहरा इत्यादि ने दिया l विपक्षी सांसदों के तीखे जवाबों का ढाल बनकर सामने आए युवा प्रधानमंत्री रेनु ने प्रभावी ढंग से सरकार का मजबूती के साथ पक्ष रख कर विपक्षी धार को कुंठित कर दिया l उनके साथ युवा संसद के गृह मंत्री डॉली जोशी, रक्षा मंत्री गुंजन बिष्ट, वित्त मंत्री नैना परगाईं,विदेश मंत्री दीप्ति जोशी, विधि एवं न्याय मंत्री मानसी फर्त्याल , पर्यटन मंत्री पारस अधिकारी, आपदा प्रबंधन मंत्री राहुल सिंह नेगी ने साथ दिया l लंबी बहस के बाद विधि एवं न्याय मंत्री, मानसी फर्त्याल द्वारा प्रस्तुत समान नागरिक संहिता बिल को ध्वनि मत से पारित किया गया l इससे पूर्व स्पीकर ने नवनिर्वाचित युवा सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l सदन में देश के आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ सदन की कार्रवाई समाप्त की गई l प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ0 निधि पाण्डे, डॉ0 महिराज मेहरा, डॉ0 नमिता मिश्रा ने निभाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग डॉ0 दीपा पांडे, डॉ0 प्राची जोशी, डॉ0 पी0 एन0 तिवारी,डॉ0 प्रसून जोशी, डॉ0 भारत पांडे, डॉ0 लक्ष्मी, डॉ0 मुकुल कुमार, डॉ0 पंकज प्रियदर्शी, डॉ0 सत्यमित्र, डॉ0 जे0 एस0 रावत, डॉ0 बरखा रौतेला, डॉ0 हेमलता भट्ट, डॉ0 सुमिता गरकोटी, डॉ0 पारुल भारद्वाज, डॉ0 तनुजा तिवारी, डॉ0 रुचि साह, डॉ0 राहुल कुमार, डॉ0 कमला, डॉ0 नीमा बोरा, डॉ0 पारुल बोरा, डॉ0 हिमानी नेगी, डॉ0 आरती चौहान, डॉ0 शीतल चौहान, डॉ0 संगीता कुमारी, डॉ0 नीतिका, डॉ0 आशा उप्रेती, डॉ0 पूजा बोहरा, डॉ0 मोहित जोशी इत्यादि, महाविद्यालय कर्मचारी वर्ग, छात्र संघ प्रतिनिधि तथा छात्र – छात्राएं आदि तमाम लोग मौजूद थे l मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 बृजेश कुमार जोशी ने किया।