जानें,30 लाख की कीडा़ जडी़ के साथ कहां हुए दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी :-तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग डेढ़ किलो कीड़ा जड़ी बरामद की गई है, जिसकी कीमत 30 लाख रूपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है खटीमा वन रेंज की टीम ने तस्करों को खटीमा से पीछा करते हुए गोला रेंज वन विभाग की टीम के सहयोग से हल्द्वानी के बेल बाबा के पास कार सहित कीड़ा जड़ी तस्करों को पकड़ा है। पकड़ा गया एक आरोपी का नेपाल का जबकि दूसरा नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर कीड़ा जड़ी को नेपाल से भारत में लाकर तस्करी करने के फिराक में थे मुखबिर की सूचना पर खटीमा और गोला रेंज की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति