जानें,30 लाख की कीडा़ जडी़ के साथ कहां हुए दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी :-तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग डेढ़ किलो कीड़ा जड़ी बरामद की गई है, जिसकी कीमत 30 लाख रूपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है खटीमा वन रेंज की टीम ने तस्करों को खटीमा से पीछा करते हुए गोला रेंज वन विभाग की टीम के सहयोग से हल्द्वानी के बेल बाबा के पास कार सहित कीड़ा जड़ी तस्करों को पकड़ा है। पकड़ा गया एक आरोपी का नेपाल का जबकि दूसरा नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर कीड़ा जड़ी को नेपाल से भारत में लाकर तस्करी करने के फिराक में थे मुखबिर की सूचना पर खटीमा और गोला रेंज की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश