विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया कोठियां से तसवाड़ तक 2.825 किमी अनिर्माणित अवशेष हिस्से के रोड कटिंग कार्य का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : गनियाद्योली -विशालकोट-कोठिया-खग्यार मोटर मार्ग में कोठियां से तसवाड़ तक 2.825 किमी अनिर्माणित अवशेष हिस्से के कटिंग कार्य का शुभारंभ विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल द्वारा किया गया। राज्य योजना से इस कार्य के लिए 50लाख 70 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत है।

ध्यातव्य है कि उपर्युक्त मोटर मार्ग के कोठियां से तसवाड़ तक अनिर्माणित हिस्से के निर्माण के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। कोठियां निवासी द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल इस निर्माण कार्य को कराने के लिए सक्रियता से प्रयास कर रहे थे। श्री टनवाल इस बावत मुख्यमंत्री,रक्षा राज्य मंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलने , ज्ञापन देने के अलावा सूचना का अधिकार के जरिए भी निर्माण में विलम्ब का कारण पूछते रहे थे जबकि उपर्युक्त कार्य की निविदा नौ माह पूर्व हो चुकी थी और लोनिवि वन महकमे को वृक्षों का 1.23लाख भुगतान कर मामला निस्तारित कर चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इधर शुक्रवार को‌ विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सड़क कटिंग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल ,रानीखेत मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी महामंत्री उमेश पंत, ताड़ीखेत मंडल अध्यक्ष मुकेश पाण्डे, एडवोकेट नैनीताल प्रीति गोस्वामी, ग्राम प्रधान तसवाड़ आनन्द सिंह, ग्राम प्रधान सरौली हेमा पांडे ,ग्राम प्रधान कोठिया देवेन्द्र सिंह ,सैनिक संगठन अध्यक्ष पनीराम पांडे टाना प्रधान ललित मेहरा, लक्ष्मण टनवाल, प्रदीप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गणेश राम, विधायक के चिकित्सालय प्रबंधन प्रतिनिधि हर्षवर्धन पन्त, अवर अभियंता श्री बिष्ट, ठेकेदार अजय पुनेठा , जगदीश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)