जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा द्वारा ग्राम पंचायत झलोड़ी में दो दिवसीय उद्योग उद्यमिता कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा के तत्वावधान में आज माँ नंदी देवी सेवा समिति नागार्जुन द्वारा ग्राम पंचायत झलोड़ी में दो दिवसीय उद्योग उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में माँ नंदी देवी सेवा समिति नागार्जुन के ट्रेनर मोहित उप्रेती द्वारा उपस्थित लोगों को उद्योग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व लोगों को स्वयं का स्वरोजगार शुरू करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार, मुख्यमंत्री नैनो स्वरोजगार व PMEGP योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक चिलियानौला द्वारा MSY, PMEGP योजनाओं की जानकारी देते हुए बैंक से ऋण की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी व पूर्ण रूप से सहयोग करने का आवाह्न किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इस अवसर पर ग्राम प्रधान झलोड़ी, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक चिलियानौला शाखा प्रबंधक ,संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति पंत द्वारा किया गया ।