मजखाली में विद्युत खराबी ठीक करने पोल पर चढ़ा लाइनमैन करंट लगने से झुलसा, हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – निकटवर्ती मजखाली मे बिजली खराबी ठीक करने के लिए पोल पर चढा लाइनमैन करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. जिसे रानीखेत राजकीय चिकित्सालय लाने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

जानकारी अनुसार यूपीसीएल में अस्थायी लाइनमैन संजय मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा, ग्राम एरोड़ रानीखेत,मजखाली में बिजली का काम करते वक़्त करंट लगने से पोल से नीचे छिटक गया. जिसे यहां जीएसएम राजकीय चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.