अल्मोड़ा जिले के अंडर 14 बालक वर्ग के चयनित क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी
                
  रानीखेत– क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में अंडर 14 बालक वर्ग के चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नर सिंह मैदान, रानीखेत में 10 दिसम्बर को आयोजित हुए अंडर 14 वर्ग के ट्रायल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन एवम् सभी प्रमाणपत्रों की जांच के आधार पर जिले से चयनित 15 खिलाड़ियों के साथ 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन सी.ए.यू. के द्वारा 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 को आयुष क्रिकेट एकेडमी, देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए किया गया है।
साथ ही हेमन्त बिष्ट ने बताया कि इन खिलाड़ियों के अलावा पिछले सीज़न में सीएयू टीम में चयनित ईशान पाठक सीधे राज्य स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
- करन प्रताप सिंह नेगी
 - आयुष बिष्ट
 - कुनाल रैकवाल
 - अर्शान खान
 - आदित्य फिर्मल
 - युग कांडपाल
 - अंकित बोरा
 - प्रनव भंडारी
 - प्रियांशु बिष्ट
 - धीरज सिंह
 - चैतन्य कांडपाल
 - दिव्यांश जोशी
 - रुद्राक्ष कनवाल
 - सार्थक मेर
 - शुभम रैकुनी
 
अतिरिक्त खिलाड़ी
- रजनीश पांडे
 - कृष्णा जलाल
 - कार्तिक पांडे
 - मो. अदनान अंसारी
 - मन्नत मोहन
 

                                        
                                        
                                        
ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की                                
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन