रानीखेत के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया लोकपर्व खतड़वा, जानिए क्यों मनाते हैं खतड़वा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मनाया जाने वाला प्रमुख लोकपर्व खतड़वा रानीखेत में भी हर्षोल्लास से मनाया गया. यह पर्व पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य और ऋतु परिवर्तन को समर्पित है. इसे वर्षाकाल की समाप्ति और शरद ऋतु की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है.

आज कन्या संक्रांति के दिन इस पर्व को रानीखेत के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे मनाया गया. बता दें,इस दिन पशुओं की सेवा की जाती है और कई नए अनाजों से रात को आग जलाकर हवन किया जाता है. हवन के बाद पहाड़ी ककड़ी को प्रसाद के रूप में आपस में बांटा जाता है. लोकपर्व से जोड़े जाने वाली एक कहानी केवल भ्रांति है. इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी के नेतृत्व में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्कृति प्रेमियों के अनुसार इस त्योहार के दिन सबसे पहले उठकर पशुओं के कमरे (गोठ) की साफ-सफाई की जाती है. पशुओं को नहलाया जाता है और उन्हें पौष्टिक हरी घास खिलाई जाती है. बाद में पशुओं के कमरे के लिए एक अग्नि की मसाल तैयार कर इसे पूरे कमरे (गोठ) में घुमाया जाता है. ऐसा करने से पशु को होने वाले रोगों का नाश होता है. शुद्ध और साफ वातावरण का संचार होता है. पहाड़ों में इस रीति के अनुसार घर के बच्चों की ओर से दो-तीन दिन पहले कांस (कूस) के फूल लाए जाते हैं. इन फूलों और हरी खास से मानवाकार आकृति तैयार की जाती है, जिसे बूढ़ा और बूढ़ी कहा जाता है. इन दोनों को घर के आसपास गोबर के ढेर में बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ शपथ ग्रहण के साथ हुआ

आग लगाकर कई प्रकार के नए अनाज उसमें डालकर उसकी परिक्रमा की जाती है. उसकी राख से सबके सिर पर तिलक लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि खतड़वा और बूढ़ी के एक साथ जलने से पशुओं के सारे रोग भस्म हो जाते हैं. इसके बाद पशु के किल (बांधने का स्थान) से ककड़ी तोड़कर आपस में प्रसाद के रूप में बांटी जाती है.

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी के नेतृत्व में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
Ad Ad