लो, अब रानीखेत के गांधी चौक पहुंचा गुलदार, सोमवार दर सोमवार धमक रहा है नगर में, नागरिकों में दहशत (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : गुलदार की चहलकदमी नगर के बाजार तक पहुंच गई है। सोमवार २२मई रात्रि 11:45बजे गुलदार गांधी चौक में अलका होटल के पिछली गली में ‌घूमता दिखा।

गुलदार की धमक से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त होना लाजिमी है इस बार गुलदार गांधी चौक में अलका होटल की गली में घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इससे पूर्व सीतापुर आंख अस्पताल के पास‌ गुलदार देखा गया था ।और‌ ढाई माह पहले‌ 6मार्च की रात को जीएस एम राजकीय चिकित्सालय में गुलदार को मौका मुआयना करते देखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में बिगडै़ल आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने की गुहार जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची, जिलाधिकारी ने गौ सदन बाजपुर भेजने के लिए किया निर्देशित

गुलदार की चहलकदमी नगर तक बढ़ गई है।ढाई माह पहले 6मार्च सोमवार की रात में जीएसएम राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न वार्डों के बाहर चहलकदमी करते देखा गया था।इधर सोमवार 8मई को पुराने सीतापुर आंख अस्पताल के बाहर गुलदार को देखे जाने से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त रहा अब सोमवार २२ भी को गांधी चौक में गुलदार देखा गया।यह भी इत्तेफाक है कि गुलदार नगर में सोमवार दर सोमवार धमक रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने रानीखेत तहसील दिवस में सुनी समस्याएं, ताड़ीखेत में विधायक के साथ किया 'सखी बाजार' का शुभारंभ
Ad Ad