लो, अब रानीखेत के गांधी चौक पहुंचा गुलदार, सोमवार दर सोमवार धमक रहा है नगर में, नागरिकों में दहशत (वीडियो)
रानीखेत : गुलदार की चहलकदमी नगर के बाजार तक पहुंच गई है। सोमवार २२मई रात्रि 11:45बजे गुलदार गांधी चौक में अलका होटल के पिछली गली में घूमता दिखा।
गुलदार की धमक से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त होना लाजिमी है इस बार गुलदार गांधी चौक में अलका होटल की गली में घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इससे पूर्व सीतापुर आंख अस्पताल के पास गुलदार देखा गया था ।और ढाई माह पहले 6मार्च की रात को जीएस एम राजकीय चिकित्सालय में गुलदार को मौका मुआयना करते देखा गया था।
गुलदार की चहलकदमी नगर तक बढ़ गई है।ढाई माह पहले 6मार्च सोमवार की रात में जीएसएम राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न वार्डों के बाहर चहलकदमी करते देखा गया था।इधर सोमवार 8मई को पुराने सीतापुर आंख अस्पताल के बाहर गुलदार को देखे जाने से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त रहा अब सोमवार २२ भी को गांधी चौक में गुलदार देखा गया।यह भी इत्तेफाक है कि गुलदार नगर में सोमवार दर सोमवार धमक रहा है।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया