मां नंदा-सुनंदा महोत्सव महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता में चिलियानौला प्रथम, पिलखोली द्वितीय और मातृ शक्ति रानीखेत तृतीय स्थान पर रही

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत – मां नंदा -सुनंदा महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित महिलाओं की पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता शिवमन्दिर परिसर में संपन्न हुई। जिसमें गौरा स्वयं सहायता समूह चिलियानौला ने प्रथम , महिला संघ पिलखोली ने द्वितीय और मातृ शक्ति महिला समूह शिवमन्दिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेता टीमों को नगद धनराशि के साथ ट्राफी प्रदान की गई। इससे पूर्व उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

इस बार महिलाओं की पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया गया। प्रतियोगिता इस बार भी आकर्षण के केंद्र में रही, जिसे देखने नगर सहित ग्रामीण जनता जुटी। झोड़ा प्रतियोगिता में जय भूमिया देवता महिला ग्रुप वाटिका कालोनी चिलियानौला,महिला संघ पिलखोली,शिव मंदिर मातृ शक्ति समूह,नीलकंठ महिला समिति आबकारी, गौरा स्वयं सहायता समूह चिलियानौला, रंगीलो कुमाऊं एम ई एस कालोनी पुदीनापानी, मां नन्दा सुनंदा महिला समिति
लोक लहरिया झोड़ा पिलखोली,नारी शक्ति रानीखेत,
चेली ब्वारी समूह‌ रानीखेत,कैंट ग्रुप,बद्री व्यू महिला संगठन सहित कुल 13टीमों ने प्रतिभाग किया। गौरा स्वयं सहायता समूह चिलियानौला ने प्रथम , महिला संघ पिलखोली ने द्वितीय और मातृ शक्ति महिला समूह शिवमन्दिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रथम स्थान प्राप्त टीम को सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने पन्द्रह हजार की इनामी राशि और ट्राफी प्रदान की जबकि द्वितीय आई टीम को समिति संरक्षक हरीश लाल साह ने 7,500रुपया इनामी राशि और ट्राफी तथा तृतीय आईं टीम को कोषाध्यक्ष मोहिल साह ने 3,500 रुपए व ट्राफी प्रदान की।इनामी राशि पूर्व की तरह समिति अध्यक्ष अंशुल साह ने अपने स्वर्गीय पिता किशन लाल साह व माता ज्योति साह की स्मृति में घोषित की हुई है जिसे इस वर्ष बढ़ाया गया है। इसके अलावा सभी टीमों को सांस्कृतिक समिति सदस्यों ने विशेष पुरस्कार प्रदान किए । प्रतियोगिता के निर्णायक अल्मोड़ा से आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी नवीन बिष्ट और संस्कृतिकर्मी नारायण सिंह थापा रहे। निर्णायकों ने बाद में प्रतिभागी महिलाओं को झोड़ा, चांचरी और लोक नृत्य व गीतों की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी और उनकी प्रस्तुतियों की समीक्षा की। सांस्कृतिक संयोजक विमल सती और समिति संरक्षक हरीश लाल साह‌ ने निर्णायकों को मंगल वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया जबकि वरिष्ठ व्यापारी उमेश भट्ट ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। इससे पूर्व महिलाओं व छात्राओं की उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जूनियर वर्ग में आराध्या चंद्रा प्रथम, खुशी बिष्ट द्वितीय और भारती थापा तृतीय रहे.सीनियर वर्ग में ज्योति साह प्रथम, शोभा पंत द्वितीय और कुसुम लता जोशी तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक राजेन्द्र पंत व दीपक पंत रहे। संचालन गौरव तिवारी व दीपक पंत ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  शिवमन्दिर एवं धर्मशाला समिति ने किया 22वां छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित,11विद्यालयों के 123 मेधावी हुए सम्मानित
Ad Ad