हरित धरती के संकल्प के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
रानीखेत:जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी़खेत में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के वृक्ष पौंध लगाकर उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कंचन जोशी ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालने हुए प्रदूषणरहित भविष्य के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में लेने पर जोर दिया।
श्रीमती कंचन जोशी ने कहा कि वृक्षों के बिना सर्वत्र हरियाली की कल्पना भी नहीं की जा सकती है,वृक्ष हैं तो हरियाली है,वृक्ष हैं तो जल है।वृक्ष की जडो़ं द्वारा शोषित जल के कारण ही आज जल श्रोत जीवित हैं।आज जिस तरह प्रदूषण का जहर हमारी सांसों में घुल रहा रहा है ऐसे में अधिकाधिक वृक्ष लगाना आवश्यकीय हो चुका है।
इस अवसर पर बांज,मोरपंखी,अनार,सुरई,अखरोट,तेजपत्ता आदि प्रजाति के करीब सौ वृक्ष रोपित किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों,कर्मचारियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान तौडा़ मंजीत भगत,प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अंशुल,एसबीआई शाखा के प्रबंधक विवेक पांडे ने वृक्षों की की महत्ता और पर्यावरण का स्वास्थ्य पर प्रभाव पर विचार रखे।
कार्यक्रम में उप प्राचार्य सत्यपाल गंगवार,कार्यक्रम संयोजक कल्पना व डी सी जोशी सहित पी एस मंडराल,लाखन सिंह,नेहा शर्मा,जुनैद सिद्दकी,अंशु श्रीवास्तव,अनुराधा शर्मा,विजेन्द्र कुमार,अगस्त वर्मा,सुंदर सागर,अमृता मसीह,अमित कुमार ,मधुसूदन पांडे, आदि ने शिरकत की।