केआरसी द्वारा दो अक्टूबर को होगा मैराथन दौड़ का आयोजन, आप भी भाग लेना चाहते हैं,तो खबर को क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर रानीखेत आगामी 2 अक्टूबर को रानीखेत में मैराथन का आयोजन करने जा रहा है. जिसमे 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर तथा 2 किलोमीटर कि दौड़ श्रेष्ठ धावकों , युवकों, युवतियों तथा बच्चों के लिए आयोजित कि जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  गनियाद्योली क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुचारू न होने से स्थानीय रहवासी आक्रोशित, संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जी एस ओ 1 लेफ्टिनेंट कर्नल बी बी थापा द्वारा बताया गया कि सभी श्रेणियों में सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट, पदक और प्रमाण पत्र दिए जायेंगे, वही विजेताओं को नकद पुरुस्कार दिया जायेगा, इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान कि व्यवस्था भी कि जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  पारम्परिक झोड़ा व परिधान प्रतियोगिता के साथ मां नंदा-सुनंदा महोत्सव संपन्न, झोड़ा प्रतियोगिता में नारी शक्ति समूह प्रथम, खनिया द्वितीय व पिलखोली टीम तृतीय रहे

उन्होंने बताया कि इस दौड़ के लिए 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसका शुल्क क्रमशः रूपये 500 रूपये 400 रूपये 300 रखा गया है. प्रतिभागियों को प्रातः 7 बजे नरसिंह स्टेडियम रानीखेत पहुंचना होगा और प्रातः 8 बजे दौड़ शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  पारम्परिक झोड़ा व परिधान प्रतियोगिता के साथ मां नंदा-सुनंदा महोत्सव संपन्न, झोड़ा प्रतियोगिता में नारी शक्ति समूह प्रथम, खनिया द्वितीय व पिलखोली टीम तृतीय रहे

अधिक जानकारी के लिए 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *