रानीखेत के किलघर में देर रात दुकान में भीषण आग,सारा सामान खाक
 
                रानीखेत: यहां किलघर मुहल्ले के पास लोअर रोड स्थित एक दुकान देर रात धूं-धूं कर जल उठी।भीषण आग में दुकान में रखा सारा सामान खाक हो गया। दुकान के पास खडी़ एक मारूति ओमनी वैन भी आग की भेंट चढ़ गई।
देर रात स्थानीय किलघर मुहल्ले के निकट लोअर रोड स्थित ग्राम सभा ऐरोली निवासी आनंद सिंह बिष्ट की दुकान में आग लग गई,आग में सारा सामान जल गया। अग्नि कांड में पास में खडी़ एक मारूति ओमनी वैन भी जल गई।इससे पहले की फायर कर्मचारी पहुंचते आग रौद्र रूप ले चुकी थी, दुकान में रखे सिलेंडर के फटने से आग बेकाबू हो गई। आग लगने का कारण अज्ञात है और इस विषय में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। दुकान में आग लगने के बाद से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। देर रात हुए इस अग्नि कांड से एक बड़ा हादसा टल गया इस दुकान के पास ही रात में काफी वाहन पार्क होते हैं,आग फैलने से ये वाहन भी आग की चपेट में आ सकते थे।






 
 
 

 
                                         
                                         
                                         रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                 पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित