धनतेरस को लेकर भ्रम की स्थिति के बीच रानीखेत के बाजार हुए गुलजार, कारोबारियों के चेहरे खिले

ख़बर शेयर करें -

एस एस राना

रानीखेत : शनिवार यानी आज से दीपोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। इस बार धनतेरस को लेकर भ्रम की स्थिति रही,बताया गया है कि आज शाम छह बजे से रविवार शाम छह बजे तक धनतेरस रहेगा बावजूद इसके रानीखेत में धनतेरस की खरीदारी से बाजार आज दोपहर से ही गुलज़ार हो उठे हैं। ग्राहकों के इंतजार में बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, सर्राफा और सजावटी सामान सजा कर बैठे बाज़ार के शाम तक और चहकने की उम्मीद है।माना जा रहा है परंपरा निभाने के लिए जमकर खरीदारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

यहां मुख्य बाजार में व्यापारियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे, झूमर और रंगीन लाइटें लगाकर दुकानों को आकर्षक रूप से सजाया है,सुबह से ही धीरे-धीरे बाजार में लोगों की भीड़ देखकर कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। हालांकि ११बजे तक भीड़ कुछ कम नजर आई, लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि शाम और कल रविवार को ग्राहकों की आमद तेज होगी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

शुक्रवार से ही फड़ व्यवसायियों और दुकानदारों ने फड़ व दुकानों को सजाना शुरू कर दिया था, लेकिन आज दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार थोडा़ गर्म दिखा। सदर बाज़ार में बर्तन, कपड़े, साज सज्जा, इलेक्ट्राॅनिक के सामानों आदि के दुकानदारों ने दुकानों को सजा दिया है। इसके अलावा चांदी के सिक्के व बर्तनों की भी खरीददारी की उम्मीद है। पटाखों की दुकानें भी निर्धारित स्थल नैनीताल बैंक के पास लगाई गई हैं जिनकी संख्या भी पूर्व वर्षों से अधिक है। शुरुआती दौर में बाजार की भीड़ कारोबारियों को सुकून देने वाली है। मौसम भी बाज़ार का पूरा साथ देता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *