मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं की तिथियां तय, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता की अहम बैठक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी रोशन लाल टम्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 11 न्याय पंचायत के संयोजक /प्रधानाचार्य, ब्लॉक क्रीडा समन्वयक माध्यमिक/ बेसिक, बी0आर0सी0, ने प्रतिभाग किया।

ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया 08 से 14 वर्ष वर्ष तक की आयु वर्ग में 08 से 09 वर्ष , 09 से 10 वर्ष 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष 12 से 13 वर्ष व 13 से 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक और बालिकाएं बैटरी टेस्ट में प्रतिभाग करेंगे। ताडीखेत ब्लॉक के अंतर्गत 11 न्याय पंचायत में 12 से 15 जुलाई के बीच में प्रतियोगिता संपन्न होगी। न्याय पंचायत स्तर से चयनित प्रतिभागी ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में19 और 20 जुलाई को श्रद्धानंद खेल मैदान ताड़ीखेत में प्रतिभाग करेंगे । नगर पालिका स्तर की प्रतियोगिताएं 22 और 23 जुलाई को पीजी कॉलेज चिलियानौला संपन्न होगी। उसके उपरांत चयनित प्रतिभागी 25 से 27 जुलाई को जिला स्तर की प्रतियोगिता जो की अल्मोड़ा में संपन्न होंगी उसमें प्रतिभाग करेंगे। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।साथ ही सभी को इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्र प्रमुख हीरा रावत ने चिकित्सा टीम के साथ ग्राम सभा उपराडी़ का किया दौरा, डायरिया से बचने की सलाह के साथ हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण

बैठक में श्रीमती रोजी नायर, एस एस चिलवाल, बी सी बिनवाल ,राम सिंह जनी, देवेंद्र सिंह नेगी, कमल किशोर सिंह ,रमेश चंद्र पपनै, कुंवर पपनै ,राहुल त्यागी ,रमेश राम ,दीपक सिंह, जगदीश प्रसाद ,ललित मोहन ,कमलेश चंद्र त्रिपाठी ,रमेश चंद्र भट्ट, मीनाक्षी ,दीप पंत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी के बच्चों ने वन कर्मचारियों के सहयोग से हरियाली वन क्षेत्र में किया वृक्ष पौधों का रोपण