रानीखेत में मां नंदा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक, 8सितम्बर को कदली यात्रा और 11सितम्बर को होगी मां की प्राण-प्रतिष्ठा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – ऐतिहासिक नंदा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री नंदा देवी सभागार में हुई महोत्सव समिति की बैठक में आयोजन की रुपरेखा पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि 8सितम्बर को कदली यात्रा और 11सितम्बर को मां की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके अलावा खेल एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कलयुगी बेटे ने नशे के खातिर कर दी मां की हत्या, और हुआ फरार

मां नंदा देवी महोत्सव समिति की बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ। तय हुआ कि मां की प्रतिमाओं के निर्माण के लिए विमल भट्ट निवास माधवकुंज राय इस्टेट से कदली वृक्ष लाए जाएंगे और नंदा देवी मंदिर परिसर में उनसे प्रतिमाएं तैयार की जाएंगी। 11सितम्बर को प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना के साथ श्री नंदा देवी महोत्सव विधिवत् आरम्भ होगा। 8सितम्बर से ही नंदा देवी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक एवं खेल आयोजनों का आगाज़ होगा जिसमें आमंत्रित सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे साथ ही पारम्परिक पारम्परिक झोड़ा प्रतियोगिता, व्यंजन, ऐपण, चित्रकला एवं मेंहदी,फैंसी ड्रेस , लोकनृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व महोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश लाल साह ने नई कार्यकारिणी का परिचय कराया।

यह भी पढ़ें 👉  कलयुगी बेटे ने नशे के खातिर कर दी मां की हत्या, और हुआ फरार

बैठक में नंदा देवी समिति के अध्यक्ष अंशुल साह संरक्षक हरीश लाल साह, किरन शाह, भुवन चंद्र साह ,मुकेश साह, अनिल वर्मा, समिति के सदस्य पंकज साह ,सौरभ अग्रवाल, विनीत चौरसिया, नवल साह,मोहिल साह ,गौरव भट्ट, हर्षदीप वर्मा, हर्षित कुमारआर्य ,कौशल साह अमित साह तेजेंद्र कुमार ,मोहम्मद साजिद आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *