22वें श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर बैठक, 22सितंबर से होगा शुभारंभ

रानीखेत – श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर सोमवार को हुई श्री दुर्गा पूजा महोत्सव समिति की बैठक में महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
22वें दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर पथ भ्रमण संघ अध्यक्ष व श्री नंदा देवी समिति के संरक्षक हरीश लाल साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष अजय कुमार बबली ने पिछले वर्ष के आय -व्यय का ब्यौरा रखा । बैठक में तय किया गया कि महोत्सव का शुभारंभ 22सितंबर को मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा , 23 सितंबर को सुंदरकांड, 24 सितंबर को अंतरविद्यालयी भजन प्रतियोगिता , 25 सितंबर को श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, 27 सितंबर को 56 भोग , 28 सितंबर को अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता, 29 सितंबर को खीर महाभोग , 01 अक्टूबर को हवन ,कन्या पूजन होगा ।
महोत्सव का समापन 2 अक्टूबर को सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ होगा। बैठक में छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी, नंद किशोर गर्ग , भास्कर कपिल , नरेश अग्रवाल , सौरभ अग्रवाल , दीपक तिवारी , गौरव तिवारी, बसंत नेगी , मोहन बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।