जागेश्वर में सांसद की अभद्रता के खिलाफ कांग्रेस भी मैदान में,सांसद की सदस्यता रद करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: अल्मोडा़ स्थित जागेश्वर धाम में पुजारियों और ट्रस्ट के प्रबंधक से आंवला यूपी के सांसद द्वारा गालीगलौज और हाथापाई किए जाने की घटना से प्रदेश में कांग्रेस को बडा़ मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग की है कि बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की सदस्यता तत्काल निरस्त की जाए।
गोदियाल ने आगे कहा कि धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की अभद्रता भाजपा नेताओं की शैली बन चुकी है। उन्होंने जागेश्वर धाम में हुई घटना पर आक्रोश जताते कहा कि आस्था पर चोट किसी हाल में बर्दास्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा और आसपास की ईकाइयों को निर्देश दिए हैं कि वह इस प्रकरण में पुजारियों का पूरा सहयोग करें।अगर सांसद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ देगी।