छावनी परिषद् से आज़ादी मांगने आज 27वें दिन भी धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे नागरिक, पी एम को भेजेंगे ज्ञापन
रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 27वें दिन भी जारी रहा।
आज माननीय प्रधानमंत्री, माननीय रक्षामंत्री, माननीय रक्षा राज्य मंत्री को कैन्ट एक्ट से होने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिए ज्ञापन भेजने के विषय पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में वक्ताओं ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में आंदोलन में सहभागिता करने का आह्वान किया।
आज धरने में व्यापार मंडल पदाधिकारी, छावनी परिषद के निवर्तमान सभासद, रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।