रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के निर्धन विद्यार्थियों लिए जूनागढ़ की प्रोफेसर ने बढ़ाया सहायता का हाथ,सौ बच्चों के लिए किया कॉपियों का प्रबंध

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :गुजरात के जूनागढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. निष्ठा देसाई ने रानीखेत (मिशन) इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं lआपके द्वारा 100 बच्चों के लिए कॉपियों का प्रबंध किया गया है l
फेसबुक मैसेंजर पर उन्हें वरिष्ठ पत्रकार विमल सती के माध्यम से विद्यालय के निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए स्टेशनरी अभाव की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने रानीखेत में अपने परिचित श्री पंकज शाह (शाह स्टूडियो) एवं श्री विमल सती के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मदद पहुंचायी l
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील मसीह द्वारा डॉ. निष्ठा देसाई, पंकज शाह एवं श्री विमल सती का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया एवं इससे पूर्व श्री उमेश उपाध्याय तथा सौरभ तिवारी द्वारा भी विद्यालय के होनहार एवं गरीब छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई l

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला