रानीखेत नागरिक चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत के नेतृत्व में नागरिकों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की ।इतना ही नहीं ,चिकित्सालय में व्यवस्थाएं शीघ्र दुरस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

क्षेत्र प्रमुख हीरा सिंह रावत के नेतृत्व में नागरिकों ने ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया तथा दूरभाष वार्ता की ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत लालकुर्ती में श्रीरामलीला मंचन में पांचवें दिन दशरथ मरण प्रसंग ने आंखें की नम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने किया मंचन का शुभारंभ

क्षेत्र प्रमुख ताड़ीखेत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रानीखेत स्थित इस बड़े चिकित्सालय में उपमंडल के द्वाराहाट, चौखुटिया, ताड़ीखेत, स्याल्दे, भतरौजखान आदि दूरस्थ क्षेत्रों से मरीज आते हैं। लेकिन चिकित्सालय प्रशासन बहानेबाजी कर मरीजों को हायर सेन्टर रेफर कर देता है। चिकित्सालय से गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक रेफर किया जा रहा है। जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत लालकुर्ती में श्रीरामलीला मंचन में पांचवें दिन दशरथ मरण प्रसंग ने आंखें की नम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने किया मंचन का शुभारंभ

कहा कि चिकित्सालय बिल्डिंग में एक भी दरार नहीं होने के बावजूद अधिकांश हिस्से के साथ-साथ आॅपरेशन थियेटर को भी बंद कर दिया गया है। जिससे मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है व मरीज़ आपरेशन के लिए बाहर रेफर किये जा रहे हैं। अतएव ओ.टी. व सम्पूर्ण चिकित्सालय को शीघ्र सुचारु रुप से खोला जाय।अन्यथा हम सभी उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण शासन – प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस महिला नगराध्यक्ष नेहा साह माहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन कालाकोटी, कमल रावत, जगदीश मनोठिया, हरीश पवार, प्रदीप रावत, गौरव सिंह, मो० दानिश, करन कालाकोटी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत लालकुर्ती में श्रीरामलीला मंचन में पांचवें दिन दशरथ मरण प्रसंग ने आंखें की नम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने किया मंचन का शुभारंभ