परिवहन मंत्री यशपाल एवं विधायक संजीव ने किया आठ करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

रामगढ/भीमताल 13 अगस्त ः- रामगढ विकास खण्ड में प्रदेश के परिवहन एवं समाज कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव आर्य ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूरा में 600.98 लाख की लागत की योजना का लोकापर्ण एवं 220.17 लाख की योजनाओं का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। श्री आर्य द्वारा 600.98 लाख की लागत से छयोडी-धूरा-सुयालखेत मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही ग्राम छयोडी के तोक धूरा मे किशन चन्द्र के घर से गांव की ओर सीसी निर्माण लागत 2.04 लाख, ग्राम छियोडी के तोक धूरा मे बेडीधार से खिबूबू मन्दिर तक सीसी मार्ग निर्माण एवं मन्दिर सौन्दर्यीकरण लागत 6.42 लाख,राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बिचखाली मे पुस्तकालय कम्प्यूटर और आर्ट/क्राफ्ट कक्ष और विज्ञान कक्ष के निर्माण हेतु 65.88 लाख,राजकीय माध्यमिक विद्यालय कूल में पुस्तकालय, कम्प्यूटर, आर्ट/क्राफ्ट कक्ष और विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण हेतु 78.68 लाख, राजकीय इन्टर कालेज ढोकाने मे पुस्तकालय, कम्प्यूटर और आर्ट/क्राफ्ट कक्ष निर्माण हेतु 67.15 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया। मंत्री श्री आर्य द्वारा कार्यक्रम मे जनसमस्यायें सुनी तथा उनका निस्तारण भी किया गया।


कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीण जनता को सम्बोधित करते हुये श्री आर्य ने कहा कोरोना काल के चलते जो विकास कार्य प्रभावित हुये थे अब उन विकास कार्यो मे गति आने लगी है। उन्होने कहा क्षेत्र मे जो विकास हुआ है वह काफी नही है। आज भी यहां सडक, पानी एवं बिजली की मूलभूत समस्या है। हमे क्षेत्र की प्रत्येक जनता के घर-घर तक यह मूलभूत सुविधायें पहुचानी होगी। इसके लिए हमारी सरकार तत्पर है। उन्होने ग्रामवासियों की मांग पर धूरा ग्राम सभा को राजस्व ग्राम बनाने का आश्वासन दिया। श्री आर्य ने कहा इस क्षेत्र मे घर-घर तक पानी पहुचाने की हमारी प्राथमिकता है, कोविड की वजह से कार्य प्रभावित हुआ थे अब जल्द ही इन योजनाओ को मूर्त रूप दे दिया जायेगा। कार्यक्रम मे धूरा ग्रामसभा के लोगों द्वारा मंत्री श्री आर्य को बताया कि धूरा ग्राम सभा मे पोलिंग बूथ नही है यहां के लोग 12 किमी दूर गौना पोलिंग बूथ मे पैदल जाते है उन्होने ग्राम सभा धूरा मे पोलिंग बूथ स्थापित करने का अनुरोध किया। श्री आर्य ने उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य को धूरा मे पोलिंग बूथ बनाने के निर्देश दिये। जिस पर उपजिलाधिकारी आर्य ने कहा कि पोलिंग बूथ धूरा ग्राम सभा मे स्थापित कर दिया जायेगा।
अपने सम्बोधन मे क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव आर्य ने विधायक निधि से राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूरा मे सौन्दर्यीकरण हेतु 1.50 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। श्री आर्य ने कहा सही मायनो मे दूरस्थ क्षेत्र की लोगों की पीढा को हमने देखा है, हमे दीर्घकालीक योजनायें बनानी होगी। जिससे क्षेत्र का समग्र विकास हो और आम जनमानस की समस्या का समाधान हो सके। उन्होने कहा सडक की महत्ता तभी पता चलती है जब हम खुद पैदल चलकर आते है। श्री आर्य ने कहा छयोडी-धूरा-सुयालखेत सडक के लिए 6 करोड की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है अब अन्तिम छोर तक सडक पहुच जायेगी। उन्होने कहा जौरासी सडक मार्ग हेतु 4 करोड 80 लाख की धनराशि शासन स्तर पर स्वीकृत हो चुकी है इसके साथ ही थुवान सडक डामरीकरण एवं कटान के लिए 13 करोड की स्वीकृति भी मिल चुकी है जल्द ही इस पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। श्री आर्य ने कहा क्षेत्र की आवश्यकताये ंतो बहुत है लेकिन पानी हर घर तक देना हमारा मुख्य लक्ष्य है हमें संतुष्टि उस दिन मिलेगी जब क्षेत्र के हर घर मे नल और नल मे जल होगा।
श्री आर्य ने कहा कि 11 ग्राम सभाओं मे पानी कोसी नदी से लिप्टिंग हेतु संयुक्त निरीक्षण कर स्टीमेट 23 करोड का शासन को प्रेषित किया गया। जल्द ही क्षेत्र में इस कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा। विधायक श्री आर्य ने धूरा पेयजल योजना के जीर्णोद्वार हेतु 12 लाख,धूरा मेे बारातघर, सामुदायिक केन्द्र हेतु 17 लाख तथा क्रियाशाला हेतु 6 लाख की धनराशि देने की मांग रखी मंत्री के सम्मुख रखी। श्री आर्य ने कहा जल्द ही क्षेत्र की जो भी समस्यायें है उनका समाधान शीघ्र कर दिया जायेगा, इसके लिए हम कटिबद्व है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लाखन सिह नेगी, अध्यक्ष नगर पालिका भवाली संजय वर्मा,मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द्र सुयाल,मदन सिह जीना,प्रधान ललित मोहन,हरीश लाल,रूपा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धमेन्द्र सिह नेगी के अलावा हेमचन्द्र नैनवाल, बच्चीराम, मनोज कुमार, राजेन्द्र सिह, मनोज कुमार, निर्मला देवी, हरीश जोशी, डा. कृष्ण कुमार,कमल नेगी, प्रकाश चन्द्र के अलावा सीओ भूपेन्द्र सिह धौनी के साथ ही विभिन्न विभागो के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल