अंतरविद्यालय सामान्य ज्ञान मौखिक प्रतियोगिता में मिशन इंटर कॉलेज प्रथम , चित्रकला में एपीएस प्रथम
रानीखेत – आज पं गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिन समारोह समिति द्वारा रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज सभागार में अंतरविद्यालय सामान्य ज्ञान मौखिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज प्रथम, जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल द्वितीय और बीरशिवा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे।
इससे पूर्व जूनियर वर्ग की अंतरविद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल के शैलेश कुमार मंधावा, राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की रंजना द्वितीय और बीरशिवा पब्लिक स्कूल की संस्कृति ध्यानी तृतीय स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान मौखिक प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों ने शिरकत की ।भारत का स्वतंत्रता संग्राम विषय पर केंद्रित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्नों के बेबाकी से जवाब दिए। इस अवसर पर मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मसीह, पं गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिन समारोह समिति संयोजक विमल सती, हरीश लाल साह, गौरव भट्ट सहित प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन दीपक पंत ने किया।






बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया