विधायक माहरा ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,कु-प्रबंधन से नाराज विधायक जमकर बिफरे

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण:-क्षेत्रीय विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष ने आज अपनी विधान सभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पीपीपी मोड में चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन को चिकित्सकीय उपकरण होने के बाद मरीजों का अल्ट्रासाउंड, ईसीजी न करने और कर्मियों को निर्धारित मानदेय से आधी धनराशि देने पर जमकर फटकार लगाई।
दरअसल विधायक माहरा को लम्बे समय से अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हीलाहवाली बरतने की शिकायतें मिल रही थी।आज औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की जमकर क्लास ली साथ ही पांच अगस्त से अल्ट्रा साउंड शुरु करने की हिदायत दी।विधायक ने कहा जिन विधानसभाओं में बीजेपी विधायक हैं और अस्पताल पीपीपी मोड में हैं वहां अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं वहीं भिकियासैंण जहां दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से मरीज आते हैं वहां के प्रति सौतेला व्यवहार क्यों?
विधायक ने अस्पताल में नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को प्रबंधन द्वारा अठारह हजार के बरक्स मात्र नौ हजार रूपए दिए जाने पर भी नाराजी जतायी कहा कि कर्मियों का शोषण करने से बाज आएं।उन्होंने कहा कि वे 7/8अगस्त को पुनः आएंगे तब तक व्यवस्थाएं दुरूस्त हो जानी चाहिए। नाराज विधायक माहरा ने कहा कि पीपीपी मोड में दिए गए अस्पतालों का मामला वे विधान सभा में उठाएंगे।इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख चित्रा आर्या,कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश आर्य ,ताडी़खेत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल देव ,अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रभारी डाॅ निखिल प्रसाद मौजूद रहे।देखें वीडियो-👇

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

कुप्रबंधन पर अस्पताल प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाते विधायक करन माहरा