रानीखेत के सुमित बने उत्तराखंड टेनिस व अन्य खेलों के संयोजक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- रानीखेत निवासी टेनिस के सीनियर खिलाडी़ सुमित गोयल को मास्टर गेम्स फ़ेडरेशन आॅफ़ इंडिया (MGF) ने उत्तराखंड राज्य का टेनिस संयोजक(State Convenor) नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त सुमित गोयल मास्टर गेम्स फ़ेडरेशन के कुमायूँ के सभी खेलों के संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
देहरादून में हुए एक सूक्ष्म कार्यक्रम में MGF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार डंग तथा उत्तराखंड के सचिव श्री दिनेश कुमार ने उन्हें कार्य भार सौंपा।

बता दें,कि IGMF में 30 वर्ष की आयु से अधिक के खिलाड़ियों की राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होती हैं।सन 2022 की मास्टर गेम्स़ प्रतियोगिता तेलंगाना में होनी हैं तथा 2022 की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जापान में खेली जानी हैं।
सुमित गोयल ने बताया कि उन्हें यह पदभार मिलने से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफाॅर्म पर खेलने का मौक़ा मिलेगा।
कुमायूँ के समस्त खेलों व उत्तराखंड टेनिस के इस महत्वपूर्ण पद पर सुमित की नियुक्ति होने पर खेल प्रेमी प्रभात मेहरा, अरविंद शाह, अधिवक्ता हरीश मनराल, हिमांशु उपाध्याय, डॉक्टर दीप प्रकाश पार्की, गोविंद बिष्ट, ललित बिष्ट, उमेश बेदी आदि ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।