रानीखेत में 20सितंबर से 27सितंबर तक होगा मां नंदा देवी महोत्सव, महोत्सव समिति ने तय की कार्यक्रम की रूपरेखा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– 133वें मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का आयोजन आगामी 20सितंबर से 27सितंबर तक होगा। यहां मां नंदा देवी महोत्सव समिति की बैठक में आज महोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि आगामी 20सितंबर को प्रातः साढ़े नौ बजे मां नंदा-सुनंदा प्रतिमा निर्माण हेतु कदली व‌क्ष आमंत्रण यात्रा माधवकुंज राय इस्टेट के लिए रवाना होगी।उसी दिन मंदिर परिसर में कदली वृक्ष आगमन के साथ प्रतिमा निर्माण का कार्य आरम्भ होगा। रात्रि में स्थानीय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 23सितम्बर को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी और हवन यज्ञ सम्पन्न कराया जाएगा। इसी दिन पूर्वाह्न 11बजे से सांस्कृतिक मंच पर अंतरविद्यालयी लोकनृत्य एवं मांगल गीत प्रतियोगिताएं होंगी। 22से 26 सितंबर तक रात्रि में संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से आमंत्रित सांस्कृतिक दल अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। 24सितंबर दिन में बच्चों की मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं के साथ महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता और पति-पत्नी संग लोक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी।इसके अतिरिक्त महोत्सव में ऐपण, मेहंदी ,चित्रकला, कुमाउनी व्यंजन, पारम्परिक परिधान,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं के साथ कैरम, विलियर्स,हाकी, वेट लिफ्टिंग जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 27सितंबर बुधवार प्रातः मां नंदा देवी परिसर से मां नंदा-सुनंदा का डोला पारम्परिक नगाड़े निसाण और स्कूली बच्चों की भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ शुरू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

बैठक में समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह, भुवन चन्द्र साह,मुकेश साह, किरन लाल साह, प्रमोद कांडपाल, देवेंद्र लाल साह, मोहन नेगी, विमल सती, राजेंद्र पंत, भुवन सती,अनिल पांडे, जयंत रौतेला, पंकज साह, सौरभ अग्रवाल, दीपक पंत, नंदकिशोर गर्ग ,अंशुल साह, सोनू सिद्दीकी, पीयूष साह, ललित मोहन पांडे, गौरव भट्ट,गौरव तिवारी, विनीत चौरसिया,अभिषेक कांडपाल,मोहिल साह, हेमंत मेहरा, हर्ष, आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)