मजखाली में गौवंश की निर्मम हत्या का प्रयास, इलाज के दौरान मौत, पुलिस में शिकायत दर्ज
रानीखेत– शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मजखाली सोमेश्वर मार्ग पर मजखली से लगभग 2 किलोमीटर दूर हिमालयन विलेज स्कूल के पास एक अज्ञात व्यक्ति एक बछड़े को मजखाली की ओर से ले आया और स्थानीय निवासी मुन्नी देवी के घर के पास एक गहरे नाले में मार कर धकेल दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति बछड़े को नाले के बीचों बीच रस्सी से घसीट कर ले गया और वहीं छोड़ दिया, मुन्नी देवी के आवाज देने तक वह भाग निकला। इसपर मुन्नी देवी ने स्थानीय पशु प्रेमी निधि तिवारी को बुलाया। तत्पश्चात अन्य स्थानीय लोग क्रमशः विवेक तिवारी, सुनीता मीना, शोभना शेखावत और अन्य लोग इकट्ठा हो गए। घटनास्थल पर एक वीरेंद्र कुमार के नाम का पैन कार्ड और एटीएम कार्ड गिरा हुआ मिला। विवेक तिवारी ने बताया कि बछड़े की हालत बहुत खराब थी। नाक से खून आ रहा था और मुंह से झाग आ रही थी। बछड़े को टैग लगा था जिसका टैग नंबर 102875114208 था। घटना के पश्चात मजखाली पशु चिकित्सक को फोन किया गया, परंतु कहीं बाहर होने के कारण उन्होंने द्वारसो के एक पैरावेट को इलाज के लिए भेजा। पैरावेट ने बताया की इसकी हालत बहुत खराब है और बचने के आसार कम है क्योंकि वह बहुत घायल अवस्था में था। फिर भी इलाज शुरू किया गया परंतु इलाज के दौरान ही गौवंश की मृत्यु हो गई।
तत्पश्चात उपरोक्त की लिखित सूचना मुन्नी देवी ने स्थानीय मजखाली पुलिस चौकी पर दी। हालाकि पुलिस ने लिखित रिपोर्ट नही दर्ज की और न ही लिखित सूचना की कोई रिसीविंग दी। उनका कहना था की रिपोर्ट रानीखेत कोतवाली से ही दर्ज हो सकती है परंतु आश्वासन दिया की उपरोक्त घटना की जांच की जाएगी और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। घटनास्थल पर पाया गया पैन कार्ड और एटीएम कार्ड मजखाली चौकी प्रभारी को सौंप दिया गया।