नगर पालिका परिषद रानीखेत-चिलियानौला में शामिल करने की मांग पर 36 वें दिन भी जारी रहा धरना -प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 36वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद नहीं ले रहा बदहाल होते शास्त्री पार्क की सुध, शरारती तत्व कर रहे हैं लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति से छेड़छाड़

धरना स्थल पर आज हुई बैठक में आंदोलन की भविष्य की‌रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।

आज धरने में रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत परिवहन डिपो को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से‌ नाराजगी बढ़ी,स्थायी रुप से शिफ्ट किया तो होगा प्रबल विरोध
Ad Ad Ad