गैरड़ गांव निवासी लापता युवक का नहीं चला पता,युवक की तलाश करने की मांग पर कांग्रेस ने दिया संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत तहसील अंतर्गत ताड़ीखेत के गैरड़ गांव निवासी 27वर्षीय लापता युवक का 11दिन बीत जाने के बाद‌ भी पता नहीं चल पाया है जिस कारण उसका परिवार सदमे में हैं।इस मामले में आज यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकिता पंत पडलिया के नेतृत्व में युवक के परिजनों व कांग्रेस जनों ने तहसीलदार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर लापता युवक को शीघ्र ढूंढे जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

शिष्टमंडल द्वारा तहसीलदार मनीषा मारकाना को संयुक्त मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया है गैरड़ गांव निवासी 27 वर्षीय भुवन चंद्र पुत्र नरेंद्र कुमार बीते 10अप्रैल को रानीखेत से गुम हो गया था ,घटना के 11 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है।परिजन उसकी ढूंढ -खोज कर हार चुके हैं और उसके साथ किसी अप्रिय वारदात की आशंका से सहमे‌ हुए हैं। ज्ञापन में गुमशुदा युवक को शीघ्र तलाशने और घटना का खुलासा करने का अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

ज्ञापन देने वालों में यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत पडलिया के साथ गुमशुदा के पिता एवं बहनें, ज़िला अध्यक्ष महिला कांग्रेस गीता पवार, कांग्रेस एस०सी० प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललित मोहन आर्या, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, ज़िला पंचायत सदस्य देवेंद्र रावत, ज़िला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, सुरेन्द्र सिंह पवार आदि लोग शामिल रहे।