रानीखेत में कदली आमंत्रण यात्रा के साथ‌ नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ, 4सितम्बर को ब्रह्म मुहूर्त में होगी नंदा- सुनंदा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ पर्यटक नगरी रानीखेत में सात दिवसीय 132वाॅ नन्दादेवी महोत्सव शुरु हो गया। नन्दादेवी समिति के तत्वाधान में आज रायस्टेट स्थित माधव कुंज से कदली वृक्ष को पूजा पाठ सम्पन्न कराकर माता के जयकारों के साथ नगर भ्रमण उपरांत नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया।

   

  आज सुबह माॅ नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण हेतु कदली वृक्ष लाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रायस्टेट स्थित माधव कुंज पहुंचे जहां कदली वृक्षों के छांव तले‌ पं विपिन‌ चंद्र पंत ने पूजा विधान‌ सम्पन्न कराए,पूजा में यजमान श्री अधिकारी ‌के अलावा क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता

माधव कुंज निवासी विमल भट्ट के आवास परिसर से कदली वृक्षों को पूर्ण श्रद्धा भाव और जयकारों के साथ नगर के द्यूलीखेत,रोडवेज, सदर बाजार, गाॅधी चौक, केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग आदि स्थानों से होते नन्दादेवी मंदिर परिसर मे लाया गया। कदली यात्रा में नगर के विभिन्न संगठनों सहित श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। जिनमें क्षेत्र प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत,नंदाष्टमी महोत्सव समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह, , छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी,  व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी, दीपक पंत, कैलाश पांडे, अगस्त लाल साह,पंकज जोशी, यतीश‌रौतेला,पंकज साह, भुवन साह,  किरन लाल साह, प्रमोद कांडपाल, अनिल वर्मा, गिरीश भगत,गौरव‌ तिवारी, राजेन्द्र पंत,अशोक पंत, हर्षवर्धन पंत, ललित नेगी,सोनू सिद्दीकी,कमल कुमार, पूर्व सभासद विनोद प्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।इस बीच मुस्लिम समाज की ओर से कदली वृक्षों यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए गांधी चौक में जलपान का इंतजाम किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  भतरौंजखान- भिकियासैंण मार्ग में दर्दनाक हादसा,बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल

नंदाष्टमी महोत्सव समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह ने बताया ने कि आज‌ से तीन सितंबर तक मूर्ति निर्माण,4 सितम्बर को ब्रहम मुहूर्त में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत परम्परागत धार्मिक कर्मकांड आयोजित किए जायेंगे तथा इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा माता के दर्शन किए जा सकेंगे।वहीं 7 सितम्बर को कार्यक्रम का समापन माता की शोभा यात्रा व मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें 👉  वोट डालने हल्द्वानी जा रहे चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हुई मौत,