पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन में रानीखेत के नरेश डोबरियाल ने 50+आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया
रानीखेत -आदि कैलाश की पवित्र छाया में राज्य की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन में रानीखेत के नरेश चंद्र डोबरियाल ने 50+आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ध्यातव्य है कि पहली बार आयोजित एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन में बीस राज्यों के करीब सात सौ पचास धावकों ने प्रतिभाग किया था। रानीखेत के नरेश चंद्र डोबरियाल ने 50+आयु वर्ग में प्रतिभाग करते हुए 21किमी मैराथन को 1घंटा 49मिनट में पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व भी श्री डोबरियाल राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। वर्तमान में वे छावनी इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने उन्हें सम्मानित किया।इधर इस सफलता पर जन-सेवा समिति अध्यक्ष सतीश चन्द्र पाण्डेय ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर दिखा उत्साह