उत्तराखंड के वरिष्ठतम प्रशिक्षक नरेश तलरेजा को गत दिवस ग्रैंड मास्टर इन ताइक्वांडो की उपाधि से विभूषित किया गया,खेल प्रेमियों ने दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, रेफ़री और पांच बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता 6वीं डान ब्लैक बेल्ट उत्तराखंड के वरिष्ठतम प्रशिक्षक नरेश तलरेजा को ग्रैंड मास्टर इन ताइक्वांडो की उपाधि से विभूषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कल 6अगस्त बुधवार को भारी बारिश के अलर्ट के चलते अल्मोड़ा जनपद के समस्त विद्यालयों में रहेगा अवकाश

गत दिवस ऐलोरा होटल लालबाग,लखनऊ में आयोजित ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया 2023 कार्यक्रम में उन्हें यह उपाधि मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, चेयरमैन एस आर ग्रुप, विशिष्ट अतिथि सुधीर हलवासिय विधानपरिषद सदस्य और भारत में ताइक्वांडो खेल के प्रणेता जिम्मी आर जगतियानी द्वारा प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने रानीखेत तहसील दिवस में सुनी समस्याएं, ताड़ीखेत में विधायक के साथ किया 'सखी बाजार' का शुभारंभ

ध्यातव्य है कि ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया में शामिल होने वाले नरेश तलरेजा उत्तराखंड राज्य के एक मात्र प्रशिक्षक हैं।नरेश तलरेजा को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान पर ताइक्वांडो परिवार और सभी खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के धराली में आसमानी तबाही, साठ से अधिक लोग लापता, बीस सेकेंड में सबकुछ तबाह,देखें वीडियो
Ad Ad