रामनगर में घास लेने जंगल गई महिला‌ को हाथी ने कुचलकर मार डाला

ख़बर शेयर करें -

रामनगर : वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम टेड़ा क्षेत्र में बुधवार को इसी गांव में रहने वाली 45 वर्षीय अनीता देवी उर्फ अन्नी गांव की अन्य दो महिलाओं के साथ जंगल से अपने पालतू जानवरों के लिए घास लेने गई थी, बताया जाता है कि इसी बीच एक हाथी के झुंड ने अनीता पर हमला बोलते हुए उस पर अपनी सूंड से कई वार कर दिए, जबकि साथ में मौजूद अन्य दो महिलाएं अनीता से जंगल में कुछ दूरी पर थी,

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

पता चलने के बाद साथ में मौजूद महिलाओं ने घटना की जानकारी अनीता के परिजनों एवं ग्रामीणों को दी, साथ ही उन्होंने जंगल में घटी दिल दहला देने वाली घटना का आंखो देखा हाल बताया, ग्रामीणों की घटनाक्रम सुनकर रूह कांप गई। जिसके बाद मौके पर परिजन और ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में अनीता को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा गया, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों की गस्त भेज दी गई है,

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

साथ ही ग्रामीणों से अकेले क्षेत्र में ना जाने की अपील की गई है, उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई, तथा वन विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।