महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित,पोषण तत्वों की महत्ता पर दी गई जानकारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:स्व जय‌दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात मुख्य वक्ता गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पारुल बोरा द्वारा ”पोषण तत्वों का महत्व एवं किशोर वर्ग के लिए उचित पोषण तत्वों की महत्ता “पर बल दिया गया उन्होंने वर्तमान समय में किशोर वर्ग में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के निदान हेतु संतुलित आहार में स्थानीय फल सब्जियों को प्राथमिकता देने पर जोर डाला ,साथ ही महिलाओं में रक्त अल्पता के कारणों एवं उनके निवारण भी बताते। कार्यक्रम में डॉ प्राची जोशी ,डॉक्टर दीपा पांडे ,डॉक्टर नमिता मिश्रा ,डॉक्टर निधि पांडे, डॉक्टर किरण लता पांडे, डॉक्टर बी.बी भट्ट तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री तल्ला बधाण श्रीमती ललिता तथा श्रीमती दीपा सहित एनएसएस के सभी स्वयंसेवी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता