राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में एनसीसी कैडेट्स एवं एन एसएस स्वयंसेवियों की जागरूकता हेतु कृमि मुक्त कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत:आज स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 24 यू.के. गर्ल्स बटालियन, 79 बटालियन एवं एन.एस.एस के संयुक्त तत्वावधान में एन.सी.सी.कैडेट्स और एन.एस.एस के स्वंयसेवियों को कृमि मुक्ति से जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.पुष्पेश पाण्डे द्वारा कैडेट्स और स्वंय सेवियों को औषधि वितरण करके किया । प्राचार्य द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से कृमि नाशक औषधियों के प्रयोग के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया साथ ही कृमि‌ नाशक से होने वाले लाभों से भी‌ अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में 79 बटालियन प्रभारी डॉ.शंकर कुमार, 24 यू.के बटालियन प्रभारी डॉ.रुपा आर्या, एन.एस.एस.कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अभिमन्यु कुमार एवं डॉ.प्रसून जोशी, डॉ.भुवन तिवारी, डॉ.सुमिता गड़कोटी,डॉ.नमिता मिश्रा, डॉ.पूजा, मीडिया प्रभारी डॉ.महिराज माहरा, डॉ.सुमन फुलारा आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर