नगर पालिका में शामिल करने को लेकर धरना 33वें दिन जारी, वरिष्ठ व्यापारी गणेश पंत‌ के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 33वें दिन भी जारी रहा।

आज वरिष्ठ व्यापारी श्री गणेश दत्त पंत उम्र 67 वर्ष निवासी आबकारी, रानीखेत के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का शोक रखा एवं उनके सम्मान में आज नारे बाज़ी नहीं कि गई एवं धरने के पश्चात संघर्ष समिति के सदस्य गणेश पंत के घर परिवारजनों को सांत्वना देने गए।

आज धरने में रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।

वहीं गणेश दत्त पंत के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, कैलाश पांडेय, हेमंत माहरा, मोहन नेगी, गिरीश भगत, दीप भगत, भगवंत नेगी, व्यापार मंडल रानीखेत, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती सहित समिति के सभी सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।