रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव के लिए कल सोमवार को होंगे नामांकन,आज विभिन्न पदों के लिए 23नामांकन फार्म बिके

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -व्यापार मंडल निर्वाचन को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चुनाव समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन फार्म एवं मतदाता सूची का विक्रय रविवार को किया गया। व्यापार मंडल के कुल छह पदों के लिए 23नामांकन फार्म खरीदे गए। नामांकन 10फरवरी सोमवार को दाखिल किए जाएंगे।
आगामी 21 फरवरी को होने जा रहे व्यापार मंडल निर्वाचन के लिए आज 23 नामांकन फार्म खरीदे गए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए 6, मुख्य सचिव पद के लिए 3,उपाध्यक्ष पद के लिए 4, कोषाध्यक्ष पद के लिए 3और उप सचिव पद के लिए 6 तथा महिला उपाध्यक्ष पद के लिए 1फार्म दावेदारों द्वारा खरीदा गया। सोमवार 10फरवरी को निर्धारित समय पर नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, चुनाव समिति महासचिव कुलदीप कुमार, सदस्य जगदीश अग्रवाल मौजूद रहे।