रानीखेत में पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को पुरानी पेंशन बहाली मंच ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर में पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें शिक्षक , कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।


वीरवार की देर शाम पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में यहां विजय चौक से कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।कैंडल मार्च रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार होकर गांधी चौक तक निकाला गया। गांधी चौक पहुंचकर पहलगाम आतंकी हमले के‌ शिकार हुए पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों की नृशंस हत्या मानवता के विरुद्ध सबसे बड़ा अपराध है। शिक्षक कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग को भी दोहराया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में समस्त शिक्षक -कर्मचारी मारे गए पर्यटकों और राष्ट्र व सरकार के साथ खड़े हैं लेकिन साथ ही अपने अधिकारों के लिए भी अड़े हैं।जब तक हमारा हक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती हमारा संघर्ष अथक और अविराम रुप से जारी रहेगा। कहा कि श्रद्धांजलि में हमारी करूणा है, राष्ट्र प्रेम में हमारा समर्पण और पेंशन संघर्ष में हमारा आत्म सम्मान है।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली मंच ताड़ीखेत के ब्लॉक अध्यक्ष जीवन चंद्र तिवारी, ब्लॉक संयोजक मनोज पाठक , प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, ललित पालीवाल,टीका आर्या, प्रताप सिंह नेगी, राजेन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया