छावनी बहिष्कार व नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 16 वें दिन भी जारी, सोमवार को होगी भावी रणनीति पर चर्चा
रानीखेत : छावनी के सिविल एरिया को पू्र्व सृजित नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन गाँधी चौक पर 16वें दिन भी जारी रहा। रानीखेत बंद और मशाल जलूस के सफल आयोजन के लिए रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने व्यापारी बंधुओं व रानीखेत की जनता का आभार व्यक्त किया
संघर्ष समिति ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी व्यापारियों, नागरिकों का आंदोलन को सहयोग मिलता रहेगा। समिति द्वारा आंदोलन की भावी रणनीति के लिए सोमवार 3 अप्रैल को 12 बजे से एक बैठक गांधी चौक में आहूत की गई है। जिसमे शहर के सभी व्यापारी, नागरिक संगठन और आम जनता से उपस्थित होने की अपील की गई है। आज धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल पदाधिकारी, नागरिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।


रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित